विकास कुमार।
हरिद्वार की ज्वालापुर विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेश राठौर के खिलाफ भाजपा महिला नेत्री के साथ रेप करने का मुकदमा दर्ज होने के बाद भाजपा विधायक सुरेश राठौर ने अपने खिलाफ राजनीतिक साजिश के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि कथित महिला से मिलकर कांग्रेसी नेता एसपी सिंह इंजीनियर पर साजिश रचकर मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है। एसपी सिंह इंजीनियर कांग्रेस के बडे नेता है और जवालापुर विधानसभा से चुनाव भी लड चुके हैं। वहीं कांग्रेस नेता एसपी सिंह इंजीनियर ने भाजपा विधायक के आरोपों को निराधार बताया और नैतिकता के आधार पर उनसे इस्तीफे की मांग की है।
:::::::::::::::::::
क्या बोले कांग्रेसी नेता
कांग्रेसी नेता एसपी सिंह इंजीनियर ने बताया कि वो इस तरह की तुच्छ राजनीति में यकीन नहीं रखते हैं। भाजपा विधायक के आरोपों में कोई दम नहीं है। हालांकि भाजपा ये कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले एक दूसरे विधायक पर भी रेप करने का मामला सामने आ चुका है। सुरेश राठौर असल में क्षेत्र का विकास करने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं। उनके पास कोई विजन नहीं है और ना ही उन्होंने किसी समस्या का हल करने का प्रयास किया है। जबकि मैंने ज्वालापुर की मूलभूत समस्याओं के लिए सरकार को पत्र लिखे और यहां की जरुरतों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि भाजपा विधायक सुरेश राठौर के पास विकासवादी सोच नहीं है और ज्वालापुर की जनता उनसे हताश और परेशान है। अब अपनी ही पार्टी की कार्यकर्ता के साथ रेप का मामला सामने आने के बाद ज्वालापुर विधानसभा की जनता ये समझ चुकी है कि सुरेश राठौर को वोट करना उनकी बडी भूल थी। इसलिए नैतिकता के आधार पर सुरेश राठौर को इस्तीफा दे देना चाहिए।