विकास कुमार।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के करीबी एक नेता दीपक टंडन के घर उनके दूसरे करीबी नेता विष्णु अरोडा के हमले और फायरिंग के बाद घमासान मचा हुआ है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा नेता और नामित पार्षद किशन बजाज मौके पर पहुंचे पुलिस दारोगा से उलझ गए। दोनों में गरमा गरम बहस हो गई।
इतना ही नहीं किशन बजाज दारोगा के पैरों में पडकर माफी मांगते हुए कार्रवाई करने की बात कहने लगे। किशन बजाज का आरोप था कि पुलिस कार्रवाई के बजाए अपनी जिम्मेदारी से पलडा झाउ रही थी। गौरतलब है कि दीपक टंडन और विष्णु अरोडा दोनों मदन कौशिक के करीबी हैं। दोनों में वर्चस्व की लडाई पहले से चली रही है। ताजा विवाद शुक्रवार रात झगडे के बाद हुआ। हालांकि शनिवार को झगडे से पहले दोनों नेता मदन कौशिक के कार्यक्रम में मौजूद बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, दीपक टंडन ने मामले में कार्रवाई किए जाने और अपनी सुरक्षा की मांग की है।
खबरों को व्हटसएप पर पाने के हमारे व्हटसएप ग्रुप से जुडे क्लिक करें
Average Rating