कुणाल दरगन।
कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक प्रतिनिधि किशन बजाज का विवादों से पुराना नाता है। हैरानी की बात यह है कि हर बार उन्हीं की ही पिटाई होती है, जैसा कि इस बार भी उन्होंने दुकान संचालक पर ही पिटाई का आरोप जड़ा है ।
कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि कई बार पिट चुके हैं लेकिन विवाद उनके साथ जुड़ते ही रहते हैं । लगता है कि वे पिटने का रिकॉर्ड बना रहे है।कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के प्रतिनिधि किशन बजाज के हाल फिलहाल में भी दो विवाद सामने आए थे ।बहादराबाद क्षेत्र के जया मैक्सवेल अस्पताल में भी उनकी पिटाई की गई थी।
आरोप था कि एक मरीज के इलाज में कोताही बरतने को लेकर जब मरीज के परिजनों ने हंगामा किया था तो किशन बजाज अस्पताल प्रबंधन की तरफ से दूसरे पक्ष से उलझ गए थे,तब भी उनकी बुरी तरह पिटाई गई थी। उन्होंने इस संबंध में दूसरे पक्ष के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई थी। ठीक इसी तरह विष्णु घाट पर भी कुछ युवकों ने सरेराह मंत्री प्रतिनिधि को पीटा था, तब हरिद्वार कोतवाली में उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया था ।
इन विवाद के अलावा ऐसे कई विवाद रहे हैं जो थाना कोतवाली तक पहुंचे लेकिन एफ आई आर दर्ज नहीं हुई। कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि किशन बजाज की पिटाई आम सी बात हो गई है। मंत्री प्रतिनिधि को कोई भी कभी भी थप्पड़ मुक्के जड़ देता है ।आखिर में फजीहत भारतीय जनता पार्टी और मंत्री गुट की होती है।