विकास कुमार।
पौडी गढवाल के लक्ष्मणझूला क्षेत्र में बने भाजपा नेता के बेटे के वनन्तरा रिजार्ट में काम करने वाली 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की हत्या में कई चौकांने वाली बातें सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि भाजपा नेता विनोद आर्य का बेटा पुलकित आर्य अपने दोस्तों के साथ रिजार्ट में लडकियों को अतिथियों के साथ सोने के लिए मजबूर करता था। अंकिता जिसने हाल ही में रिसेपसनिस्ट के तौर पर काम शुरु किया था, से भी पुलकित यही कराना चाहता था और जिस्मफरोशी में धकेल कर अंकिता भंडारी की जिंदगी तबाह करना चाहता। जिसको लेकर अंकिता और पुलकित में झगडा भी हुआ था।
इसी के बाद 18 सितम्बर की रात केा अंकिता को लेकर पुलकित आर्य, रिजार्ट का मैनेजर सौरभ भाष्कर (35, मैनेजर) पुत्र शक्ति भाष्कर, निवासी ज्वालापुर और अंकित ऊर्फ पुलकित गुप्ता पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी ज्वालापुर ऋषिकेश पहुंचे और वहां तीनों ने शराब पी। पुलिकत आर्य और अंकिता में वहां एक बार फिर बहस हो गई और अंकिता ने रिजार्ट के काले कारनामे सबके सामने लाने की बात कही। इसके बाद अंकिता को पुलकित ने नहर में धक्का दे दिया और वो डूब गई। हालांकि अभी ये साफ नहीं है कि अंकिता की हत्या पहले की गई या उसे डूबाकर मारा गया। ये सब अंकिता का शव मिलने के बाद ही साफ हो पाएगा। अंकिता का शव तलाशने के लिए गोताखोरों की टीमें लगातार प्रयास कर रही है।

गुस्साए लोगों ने की रिजार्ट में तोडफोड
वहीं गुस्साएं लोगों ने आरोपियों को ले जार रहे पुलिस के वाहन को घेर लिय और नारेबाजी की। बाद में लोगों ने भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य के रिजार्ट में भी तोडफोड की। पुलिस ने लोगों से संयम बरतने की बात कही है। वहीं कांग्रेस और दूसरे नेताओं ने भाजपा पर हमलावर होते हुए रिजार्ट पर बुल्डोजर चलाने की मांग की है। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए बोला है।

हरिद्वार की सभी प्रमुख खबरों को पढने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें- क्लिक करें
खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े क्लिक करें