विकास कुमार।
भेल आवासीय कॉलोनी सेक्टर 3 में रहने वाले रिटायर्ड भेलकर्मी अनिल धीमान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के अनुसार पिछले काफी समय से वह डिप्रेशन का शिकार थे। जिसके कारण उन्होंने खुद की जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना सोमवार की है जब घर में ही 65 वर्ष के रिटायर भेल कर्मी अनिल धीमान ने मौका पाते हुए खुद को फांसी लगा ली। इसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड नहीं नोट नहीं मिला है। पुलिस फिलहाल परिजनों की बात को मानते हुए आत्महत्या का कारण डिप्रेशन बता रही है। वही भेल श्रमिक यूनियन में अनिल की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। भेल कर्मचारी यूनियन नेता राम कुमार ने बताया कि अनिल धीमान बहुत ही सज्जन थे और उनका जाना भेल परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।