अतीक साबरी।
नई गंगनहर में स्नान कर रहे एक युवक नहर में डूबकर लापता हो गया है, आसपास स्नान कर रहे लोगो ने युवक को बचाने का प्रयास किया लेकिन इसका कुछ पता नही चला है, डूबने वाला युवक कौन था कहा से आया था इसकी भी जानकारी किसी को नही है, वही गुरुवार की देर शाम युवती को बचाने के चक्कर कलियर निवासी मोहर्रम भी नई गंगनहर में डूबकर लापता हो गया था, जिसकी तलाश में शुक्रवार को जल पुलिस ने कलियर से लेकर रुड़की तक तलाश की लेकिन इसका भी अभी तक कुछ पता नही चल पाया है,शुक्रवार को डूबने वाले युवक की भी तलाश की गई लेकिन इसका भी कुछ पता नही चल पाया है।
आए दिन होते रहते है गंगनहर में हादसे अधिकारी मौन
पिरान कलियर एक धार्मिक स्थल है यहाँ पर हर समय देश विदेश से हजारों की तादाद में जायरीन दरगाह में आते है, वही दरगाह के पास ही नई गंगनहर है जो जायरीनों को अपनी और आकर्षित करती है जिससे जायरीन गंगनहर में स्नान करने व इसको देखने के लिए जाते है, आए दिन यहां पर बाहर से आने वाले जायरीन डूबकर लापता हो जाते है, वही जायरीनों के साथ साथ स्थानीय लोग भी नहर पटरी से स्लिप होकर गंगनहर के पानी के तेज बहाव में गिरकर लापता हो जाते है, आए दिन हो रही डूबने की घटनाओं से अभी तक भी अधिकारियों ने कोई संज्ञान नही लिया है, ग्रामीणों व जायरीनों का कहना है कि यहाँ पर प्रशाशन को एक जल पुलिस चौकी की स्थापना करनी चाहिए ताकि गंगनहर में डूबने वाले लोगो को बचाया जा सके लेकिन अभी तक भी इस और किसी भी अधिकारी ने संज्ञान नही लिया है जिससे आए दिन गंगनहर में डूबकर मरने वालों कि संख्या बढ़ती जा रही है।,