विकास कुमार।
उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या करने वाले रिजार्ट मालिक पुलकित आर्य का परिवार भाजपा की सक्रिय राजनीति में है और संघ में भी पुलकित के परिवार की गहरी पैठ है। आर्य परिवार का रसूख ऐसा है कि सरकार चाहे जिसकी हो सीएम चाहे जो इनकी तूती पूरी बोलती है। स्वदेशी फार्मेसी चलाने वाला आर्य परिवार के मुखिया विनोद आर्य जो पुलकित आर्य के पिता है भाजपा में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे और वो कई बार राज्यमंत्री भी रहे हैं। इसके अलावा उन्हें उत्तर प्रदेश ओबीसी मोर्चे में जिम्मेदारी भी मिली है।
इसके अलावा पुलकित का बडा भाई अंकित आर्य भी सक्रिय राजनीति में हैं। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष के अलावा उत्तराखण्ड पिछडा आयोग में अंकित आर्य उपाध्यक्ष भी हैं। संघ और भाजपा में गहरी पैठ होने के कारण लगभग सभी नेताओं से इनके अच्छे संबंध रहे हैं। अब जबकि ये साफ हो गया है कि पुलकित आर्य ने ही अंकिता भंडारी की हत्या की है ऐसे में लोग खासतौर पर कांग्रेस और अन्य दलों के नेता सवाल उठा रहे हैं कि आखिर क्या अंकिता को इंसाफ मिल पाएगा। वहीं विधायक उमेश कुमार ने सरकार ने रिजार्ट पर बुल्डोजर तक चलाने की मांग कर दी। उधर, लोगों ने पुलकित आर्य और सौरभ भास्कर को पुलिस की गाडी में पीटा और उनके कपडे फाड दिए। वहीं रिजार्ट में भी तोडफोड की गई।
विवादों से रहा है नाता
पुलकित आर्य का विवादों से पुराना नाता रहा है। वरिष्ठ पत्रकार कुणाल दरगन बताते हैं कि पुलकित आर्य ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज में पढने के दौरान ही विवादों में रहता था। पुलकित भी एबीवीपी और भाजपा व संघ से जुडा रहा है। लेकिन पुलकित की हरकतों पर कभी उसके पिता विनोद आर्य और भाई अंकित आर्य ने लगाम नहीं लगाई। यही कारण है कि आज अंकिता भंडारी की हत्या जैसी घटनाएं सामने आई है।
हरिद्वार की सभी प्रमुख खबरों को पढने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें- क्लिक करें
खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े क्लिक करें