Ankita Bhandari murder case in uttarkhand bjp leader son arrested

अंकिता भंडारी हत्याकांड: विनोद आर्य, अंकित आर्य भाजपा से निष्कासित, आयोग से भी किया बाहर

विकास कुमार/अतीक साबरी।
अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी रिजार्ट मालिक पुलकित आर्य के पिता और वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद आर्य को भाजपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। वहीं पुलकित के बडे भाई और ओबीसी आयोग में उपाध्यक्ष अंकित आर्य को भी सरकार ने आयोग के पद से हटा दिया है। पुष्कर सिंह धामी सरकार इस मामले में बहुत सख्त है और इसीलिए विनोद आर्य और अंकित आर्य के खिलाफ ये फैसला लिया गया है।
अंकिता भंडारी को पुलकित आर्य जबरन वेश्यावृत्ति में धकेलना चाह रहा था जिसका विरोध करने पर अंकिता को पुलकित ने अपने दोस्तों सौरभ भास्कर, और अंकित गुप्ता निवासी हरिद्वार की मदद से चीला नहर में फेंक कर हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सोशल मीडिया पर सरकार से आरोपियों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की जा रही थी।

BJP leader son arrested for killing ankita bhandari resort in rihsikesh
BJP leader son arrested for killing ankita bhandari resort in rihsikesh


वहीं सोशल मीडिया पर लोगों के गुस्से को देखते हुए भाजपा ने अंकित आर्य और विनोद आर्य को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। जबकि, अंकित आर्य को आयोग में उपाध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है। इसे सरकार और भाजपा का बडा कदम माना जा रहा है।

हरिद्वार की सभी प्रमुख खबरों को पढने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें- क्लिक करें

खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े क्लिक करें

Share News
error: Content is protected !!