विकास कुमार/अतीक साबरी।
छह दिन बाद अंकिता भंडारी के शव को चीला नहर से बरामद कर लिया गया। शव की शिनाख्त अंकिता के परिजनों ने भी कर ली है। शव को ऋषिकेश अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पुलिस का दावा है कि अंकिता के शव का पोस्टमार्टम कई पहेलियों और कहानियों का पर्दाफाश करेगा। क्या अंकिता को धक्का देकर मारा गया या फिर उसकी हत्या पहले की गई और बाद में उसे फेंका गया। इन सबसे परदा रिपोर्ट के बाद ही उठ पाएगा।
धामी ने चलाया बुल्डोजर, नहीं थम रहा गुस्सा
वहीं दूसरी ओर आरोपी भाजपा नेता के बेटे पुलकित आर्य के गंगा भोगपुर में स्थित वनंतरा रिजार्ट पर बुल्डोजर चला। हालांकि नुकसान आंशिक ही किया गया। वहीं दूसरी ओर लोगों ने रिजार्ट में आग भी लगा दी। उधर, सरकार ने पुलकित आर्य के भाई अंकित आर्य को ओबीसी आयोग के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है। जबकि विनोद आर्य और अंकित आर्य को पार्टी से भी निष्कासित कर दिया गया है। इन सब कार्रवाई के बाद भी लोगों का गुस्सा थम नहीं रहा है। शनिवार को विधायक रेणू बिष्ट के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी की और उनके वाहन को घेर लिया। लोग तीनों आरोपियों की फांसी की मांग कर रहे हैं।
प्रदेश भर में धरने प्रदर्शन
वहीं अंकिता भंडारी को इंसाफ दिलाने के लिए पूरे प्रदेश में धरने प्रदर्शन हो रहे हैं। लोग अपना गुस्सा सडकों पर बाहर आकर कर रहे हैं और सरकार से अंकिता के हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग कर रहे हैं। उधर, सरकार ने इस मामले में एसआईटी गठित कर दी है जो इसकी जांच करेगी। फिलहाल ये तथ्य सामने आए है कि अंकिता को जबरन वेश्यावृत्ति में धकेला जा रहा था जिसका उसने विरोध किया था और विरोध के बाद पोल खुलने की डर से पुलकित आर्य ने अपने दो साथियों सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल जांच जारी है और पोस्टमार्टम के बाद कई राज और खुल सकते हैं।
हरिद्वार की सभी प्रमुख खबरों को पढने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें- क्लिक करें
खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े क्लिक करें