विकास कुमार।
जागरण भजन संध्या के दौरान हरिद्वार की लडकी और अलीगढ के लडके के बीच प्यार पनप गया। दोनों का धर्म अलग होने के बाद दोनों शादी करने के राजी हो गए। दोनों ने अपने परिवार को भी बताया और लडका इसी उम्मीद में अलीगढ से अपने परिजनों को लेकर लडकी के घर हरिद्वार आ गया। लेकिन पडोसियों को खबर लगी ता कानाफूसी बजरंग दल कार्यकर्ताओं तक पहुंच गई। बजरंग दल पहुंचती इससे पहले पुलिस ने मौके पर जाकर शांति व्यवस्था के तहत दोनों को परिवारों को थाने बुला लिया। बाद में बजरंग दल ने भी वहां पहुंच कर हंगामा काटा। उधर, शांति व्यवस्था को देखते हुए पुलिस ने दोनों परिवारों को चेतावनी देकर छोड दिया। वहीं बजरंग दल कार्यकर्ता इसे लव जिहाद बताते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। aligarh-muslim-man-reached-haridwar-for-marriage-to-hindu-girl-with-family
लडका अस्पताल में करता है काम, अलीगढ में हुई थी मुलाकात
जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने बताया कि लडकी जागरण भजन संध्या करती है और कुछ दिन पहले अलीगढ गई थी जहां उसकी मुलाकात फरदीन खान नाम के लडके से हो गई थी। दोनों के बीच दोस्ती हुई और दोनों ने शादी करने का प्लान बनाया था। इसी क्रम में बताया जा रहा है कि युवक अपने परिजनों को लेकर लडकी के घर आ गया। खबर लगने पर पुलिस भी वहां पहुंची और शांति व्यवस्था को देखते हुए दोनों को चेतावनी देकर जाने दिया। फिलहाल इस मामले में कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर आने के बाद जांच की जाएगी।
खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें