अतीक साबरी/ऋषभ चौहान/विकास कुमार।
उत्तराखण्ड में असदुद्दीन ओवैसी AIMIM की पार्टी चार सीटों पर लडी थी और इन सीटों पर ओवैसी की पार्टी को बुरी तरह हाल मिली है। खटीमा में जहां से सीएम धामी हारे थे वहां आसिफ मियां चुनाव लडे थे लेकिन यहां आसिफ मियां सौ तक नहीं पहुंच पाए। उन्हें ओवैसी के नाम के महज 80 वोट ही मिले।
:::
किच्छा: किच्छा में जहां से कांग्रेस के तिलक राज बेहड ने भाजपा के राजेश शुक्ला को हराया, वहां से ओवैसी ने मौहम्मद आजम को उतारा था लेकिन यहां सिर्फ 473 वोट ही मौहम्मद आजम को मिले।
::::
हल्द्वानी: हल्द्वानी सीट पर जहां से कांग्रेस के सुमित हृयदेश ने चुनाव जीता है वहां से अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने चुनाव लडा लेकिन वो भी महज 908 वोट मिले।
हरिद्वार ग्रामीण: हरिद्वार ग्रामीण सीट पर जहां मंत्री स्वामी यतीश्वरांनद को हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत ने हराया है। वहां से ओवैसी की पार्टी ने भाजपा से पार्टी ज्वाइन कराकर जुल्फिकार अंसारी को टिकट दिया। अंसारी बाहुल्य इस सीट पर जुल्फिकार को महज 223 वोट ही मिल पाए।
खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117