अतीक साबरी
पिरान कलियर/ बुग्गावाला
शुक्रवार को एसपी देहात ने बुग्गावाला थाने का वार्षिक निरीक्षण कर अधीनस्थों को दिशा निर्देश देने के साथ मेस ब बैरिकों की व्यवस्थाओं को परखा है, इसके साथ ही उन्होंने पुलिस कर्मियों को होने वाली परेशानियों को भी जानने के साथ उनके निदान का आश्वासन दिया है। थाने की सभी व्यवस्था चाक चौबन्ध मिलने थानां निरक्षक की थपथपाई पीठ।
एसपी देहात प्रमेन्द्र डोभाल ने शुक्रवार को बुग्गावाला थाने का वार्षिक निरक्षण के लिए पहुंचे, एसपी देहात ने थाना परिसर में साफ सफाई व्यवस्था परखने के साथ पुलिस कर्मियों के रहने वाली बैरक, मेस आदि का जायजा लिया। उन्होने पुलिस कर्मियों के मेस में बनने वाले भोजन को स्वच्छ व स्वास्थ्य परक ही बनाए जाने के निर्देश दिए। इसके बाद एसपी देहात सीधे थाने के कार्यालय पहुंचे जहां रखे रजिस्टरों का बारीकी से अवलोकन करने के साथ लंबित मामलों को किसी भी दशा में जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने मालखाने में रखे पुलिस के असलहों को चेक करके उनकी नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिए। एसपी देहात प्रमेंद्र डोभाल ने पुलिस कर्मियों को साफ सुथरी वर्दी धारण करने के साथ थाने में शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों से सुचितापूर्ण व्यवहार करने के साथ फरियादियों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए विशेष तौर पर निर्देशित किया। कहा कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को कतई न बख्शा जाए। साफ किया कि यदि किसी पुलिस के कर्मचारी की शिकायत मिलती है तो उसे भी नहीं बख्शा जाएगा। इस मौके पर बुग्गावाला थानां निरक्षक प्रशांत बहुगुणा भी मौजूद रहे।

*सीओ के बाद एसपी देहात ने किया थाने का वार्षिक निरक्षण*


Share News