sit formed in patwari paper leak case under ips ajay singh supervision

आयोग के दो अफसरों ने किया AE/JE पेपर लीक, भाजपा नेता सहित 9 पर मुकदमा, कई नए खुलासे


Ratanmani Dobhal.

पटवारी पेपर लीक मामले के बाद अब लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की गई परीक्षा भी लीक होने के सबूत मिले हैं। सबूतों के आधार पर एसआईटी ने लोक सेवा आयोग के दो अनुभाग अधिकारियों सहित नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इनमें हरिद्वार का एक वरिष्ठ भाजपा नेता भी शामिल है। हालांकि हाल ही में वरिष्ठ भाजपा नेता संजय धारीवाल को मंडल अध्यक्ष मंगलौर बनाया गया था। लेकिन भर्ती घोटाले में उससे हुई पूछताछ के बाद भाजपा ने उसका इस्तीफा लिया था ।

वहीं पटवारी पेपर लीक मामले में जिस सेक्शन ऑफिसर संजीव चतुर्वेदी को गिरफ्तार किया गया था उसी संजीव चतुर्वेदी ने आयोग के दूसरे सेक्शन ऑफिसर संजीव कुमार के साथ मिलकर Ae/JE का परीक्षा पेपर भी लिख किया। एग्जाम से पहले पेपर लीककर हरिद्वार के जर्स कंट्री में और लक्सर में अभ्यर्थियों को लीक पेपर से नकल कराई गई ।अभी तक जांच में सामने आया है कि 30 से अधिक छात्रों ने लीक पेपर प्रश्नों को हल किया था । वहीं भाजपा नेता संजय धारीवाल की भूमिका एजेंट के तौर की बताई जा रही है जिसमें छात्रों को पेपर उपलब्ध कराने में मदद की थी वहीं इस परीक्षा में राजपाल और दूसरे कहीं नाम के लोगों का नाम भी सामने आया है।

इन पर हुआ मुकदमा

अभियुक्तगण 01 संजीव चतुर्वेदी पुत्र त्रिपुरारी निवासी लोकसेवा आयोग थाना कनखल हरिद्वार व 02 संजीव कुमार अनुभाग अधिकारी उपरोक्त के द्वारा अपने सहयोगियों 03 रितु पत्नी संजीव चतुर्वेदी निवासी लोक सेवा आयोग थाना कनखल हरिद्वार 04 राजपाल पुत्र स्व0 श्री फूल सिंह नि0 ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथोड़ी थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी ग्राम सुकरासा अम्बूवाला थाना पथरी जनपद हरिद्वार 05 सँजीव कुमार पुत्र स्व0 श्री माँगेराम निवासी ग्राम कुलचन्दपुर उर्फ नथोड़ी थाना गागलहेड़ी जनपद सहारनपुर उ0प्र0 हाल निवासी फ्लैट नम्बर जी-407 जर्स कन्ट्री ज्वालापुर थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार के द्वारा अन्य सहयोगी दलालों 6- नितिन चौहान पुत्र ब्रह्मपाल नि0 ग्राम अन्नेकी, थाना सिड़कुल हरिद्वार 7- संजय धारीवाल पुत्र सुरेन्द्र सिंह धारीवाल नि0 ग्राम मौहम्मदपुर जट, थाना मंगलौर, हरि0 पुत्र 8- सुनील सैनी पुत्र ज्ञानचन्द सैनी नि0 पूर्वावाला थाना लक्सर, हरिद्वार 9- मनीष कुमार पुत्र श्री राजवीर नि0 गोविन्दनगर पूर्वावली थाना गंगनहर, हरि0 आदि अन्य के साथ गिरोह बनाकर लोकसेवा आयोग उत्तराखण्ड हरिद्वार द्वारा आयोजित की गई ए0ई0/जे0ई भर्ती परीक्षा वर्ष 2021-22 में परीक्षा से पूर्व प्रश्न पत्र लीक आउट कर परीक्षार्थियों को विभिन्न स्थलों पर प्रश्न पत्र हल करवाकर प्रैक्टिस करवायी गई तथा इसके एवज में अवैध धन अर्जित किये जाने के साक्ष्य प्रकाश में आये हैं। इसके अतिरिक्त परिक्षार्थियों के द्वारा अनुचित रुप से परीक्षा से पूर्व लीक आउट किये गये प्रश्न पत्र को खरीद कर स्वंय के हित के लिए आपराधिक कृत्य किया गया है। अभियुक्त संजीव प्रकाश चतुर्वेदी व संजीव कुमार द्वारा लोक सेवक के पद पर आसीन रहते हुए अपने पदीय कर्तव्यों के विपरीत कार्य करते हुए जानबूझकर बदनियती से धोखाधड़ी कर अपनी अभिरक्षा में रखे ए0ई0/जे0ई0 भर्ती परीक्षा वर्ष 2021-22 के प्रस्तावित परीक्षा प्रश्नपत्रों को ली किया गया।

Share News