कुणाल दरगन।
हरिद्वार नगर कोतवाली में 14 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप किशोरी के सगे मौसा पर लगा है। पुलिस ने बताया कि किशोरी घर में अकेली थी और इसका फायदा उठाकर उसके मौसा ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। परिजनों के आने पर किशोरी ने आपबीती बताई और इसके बाद परिजनों ने आरोपी मौसा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पेशे से ट्रक चालक मौसा ज्ञानी निवासी हरिद्वार शहर शराब पीने का आदी है और घटना के बाद से ही फरार है। पुलिस आरोपी मौसा की तलाश कर रही है।
नगर कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि पीडिता के पिता एक कंपनी में काम करते हैं और मंगलवार को किशोरी घर में अकेली थी और इसका फायदा उठाकर मौसा ने पीडिता के साथ रेप किया। यही नहीं उसे कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने पीडिता का मेडिकल कराया है और बयान दर्ज कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है।
———— किराएदारों ने मकान मालिक की बेटी का किया यौन शोषण
देहरादून। देहरादून में मकान मालिक ने अपनी बेटी के यौन शोषण का आरोप दो किरायदोरों और एक पड़ोस में रहने वाले युवक पर लगाया है। युवती अब सात महीने की गर्भवती है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शिकायत युवती की दिल्ली में रहने वाली बहन ने कराया है।
पुलिस ने बताया कि 30 नवंबर 2020 को दिल्ली निवासी एक महिला द्वारा ई मेल के माध्यम से अवगत कराया कि मेरी बहन मेरी मां के साथ भगत सिंह कॉलोनी रायपुर में रहती है। हमारा किराएदार कई दिनों से मेरी अविवाहित बहन का शारीरिक शोषण कर रहा है,अब मेरी बहन गर्भवती है। मेरी मां व बहन किसी से शिकायत नहीं कर पा रहे हैं एवं डर रहे हैं। जांच में पीड़िता ने अपने बयानों में विवेचक को बताया गया कि विगत एक वर्ष से हमारे किराएदार खुर्शीद अहमद, व सन्नू व हमारे घर के पास रहने वाले एक अन्य युवक ने अलग-अलग तिथियों में मेरे साथ मुझे डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाए हैं। अभी मेरे पेट में बच्चा है,मुझे डॉक्टर ने सात आठ महीने की गर्भवती बताया है। यह बच्चा किसका है यह मुझे मालूम नहीं है किंतु इन्हीं ने अलग अलग कई बार मेरे साथ मुझे डरा धमकाकर शारीरिक संबंध बनाए हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खुर्शीद पुत्र सलीफ निवासी ग्राम चिड़िया चांडक थाना किरतपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी भगत सिंह कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून उम्र करीब 30 वर्ष व शहीद अहमद उर्फ सन्नू पुत्र कफील अहमद निवासी उपरोक्त उम्र 31वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है।