हत्या से दहला हरिद्वार: तमंचा लेकर जाते हुए हत्यारोपी रिश्तेदार कैमरे में कैद, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो

K.D.

see video

कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर कला में प्रॉपर्टी डीलर की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई।घटना के वक्त प्रॉपर्टी डीलर अपने घर पर ही सो रहे थे। बताया जा रहा है कि तमंचा उनके सिर से सटाकर गोली मारी गई। जिससे उनका पूरा सर खुल गया और उनकी पूर्व मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है। वही फुटेज के आधार पर यह बात भी सामने आ रही है कि प्रॉपर्टी डीलर के रिश्ते का एक मामा घटना के बाद घर से तमंचा लेकर निकलता हुआ नजर आया। जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। फिलहाल परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक जमालपुर कलां जेबी कॉलोनी कनखल निवासी रविंद्र उर्फ बबलू 45 वर्ष पुत्र बृजवीर पेशे से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। घटना रात करीब 2:15 बजे की है जब बबलू अपने घर में सोए हुए थे। तभी अचानक तेज की आवाज आई और परिजन उठे। बाहर वाले कमरे में सोए बबलू के पास जब पत्नी राजबाला पहुंची तो खून से लथपथ बबलू पड़ा हुआ था। कुछ ही देर में बबलू ने दम तोड़ दिया। माना जा रहा है कि आरोपी ने कमरे में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर के सर में गोली मारी। रात घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह मौके पर पहुंच गए। आसपास लगे सिटी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए तो बबलू का रिश्तेदार तमंचा लेकर घर की ओर जाता दिख रहा है। कुछ ही देर बाद घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी आसानी से फरार हो गया। प्रॉपर्टी डीलर के परिजनों ने रिश्तेदार और उसके दो ने दोस्त पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक रात में मुख्य आरोपी के साथ घटना के समय मौजूद थे। बीते रविवार की रात बबलू और उनके दोस्त सुखपाल का मामूली सी बात को लेकर आरोपी रिश्तेदार से विवाद भी हुआ था। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णा राज एस ने बताया कि फुटेज के अनुसार संदिग्ध आरोपी की तलाश की जा रही है।

Share News
error: Content is protected !!