मेरठ एसटीएफ ने हरिद्वार में नकल गिरोह का पर्दाफाश किया, दिल्ली पुलिस भर्ती में करा रहे थे नकल

कुणाल दरगन।
दिल्ली पुलिस के सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मेरठ एसटीएफ Merrut STF टीम ने हरिद्वार पुलिस के साथ मिलकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से अत्याधुनिक तकनीक के सामान भी मिले हैं जिनके जरिए कॉलेज के पास रहकर ये नकल करा रहे थे। गौरतलब है​ कि हरिद्वार में एसएम पब्लिक स्कूल कनखल में ये परीक्षा आयोजित की जा रही थी और पुलिस ने नकल के दौरान एक युवती सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया था।
इसके बाद से ही मेरठ एसटीएफ गिरोह की फिराक में थी और सोमवार को पुलिस ने कनखल में रेड माकर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। इनकी शिनाख्त अंकुर कुमार पुत्र मेघराज निवासी सहारनपुर, राहुल कुमार, कुलवीर, मोहित और अजय निवासी रोहतक हरियाणा के तौर पर हुई है। ये सभी ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए नकल करा रहे थे। कनखल थाना प्रभारी शंकर​ सिंह बिष्ट ने बताया कि लीड के बाद ये कार्रवाई की गई है। पांचों को गिरफ्तार करलिया गया है। इनके पास से करीब सवा लाख रुपए नगदी, मोबाइल फोन, वाईफाई, डीआरडीओ बायोमेट्रिक रजिस्ट्रेशन के खाली फार्म आदि बरामद हुआ है।

Share News
error: Content is protected !!