पीसी जोशी।
कुंभ मेला हरिद्वार 2021 के लिए बने बेस अस्पताल में तैनात डॉक्टर पीके मेहता का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो शराब के नशे में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद डा. पीक मेहता के खिलाफ जांच बिठा दी गई और आला अफसरों ने जल्द ही उन पर गाज गिर सकती है।
कुंभ मेला स्वास्थ्य अधिकारी डा. पीके सेंगर ने बताया कि डा. पीके मेहता बेस अस्पताल में बतौर हड्डी रोग विशेषज्ञ तैनात हैं और जो कथित वीडियो वायरल हो रहा है, उसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अभी तक की रिपोर्ट के मुताबिक डा. पीके मेहता ड्यूटी पर तैनात नहीं थे। हालांकि पूरी जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

Share News