विकास कुमार।
चार धाम यात्रा पर आई झारखंड निवासी 35 वर्षीय विधवा महिला के साथ कार चालक ने दोस्ती कर रेप की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। महिला का आरोप है कि पहले कार चालक ने फोन कर चिकनी चुपड़ी बातें की। फिर अपनी भतीजी के दिल में छेद होने का बहाना लेकर उसे हरिद्वार बुला लिया और अप्रैल माह में हरिद्वार के होटल में ले जाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाएं। महिला का यह भी आरोप है कि पीड़ित आरोपी कार चालक उससे ₹17000 ले गया। बाद में कार चालक ने शादी करने का बहाना मारा और कहा कि उसकी रोडवेज में जल्दी सरकारी नौकरी लगने वाली है। जिसके बाद वह उससे शादी कर लेगा । लगातार हो रहे शारीरिक शोषण के बाद महिला महिला ने पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। नगर कोतवाली पुलिस ने बताया कि आरोपी मोहित शर्मा पुत्र सुशील कुमार निवासी वायलेट रोड चंद्रमणि थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून उम्र 30 yr द्वारा शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाना गाली गलौज करना व जान से मारने की धमकी देना के आधार पर धारा 376 323 504 ipc पंजीकृत किया गया है।