14 साल की बच्ची से रेप के बाद हत्या, उत्तरकाशी की घटना से दहली देवभूमि

चंद्रशेखर जोशी।
उतरकाशी के भकड़ा गांव में एक 14 नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है। बच्ची का शव भकडा पुल पर मिला। इससे स्थानीय लोगों में गुस्सा बना हुआ है। बताया जा रहा है कि बाहर से आए चार मजदूरों ने बच्ची को घर से अगवा कर लिया और इसके बाद उसके साथ रेप किया गया। इसके बाद उन्होंने हत्या कर शव को एक पुल के उपर फेंक कर चले गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक बच्ची को अगवा करने से पहले आरोपियों ने घर का बिजली कनेक्शन भी काट दिया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं बच्ची का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
इससे पहले गुस्साए ग्रामीणों ने भकडा मार्ग पर जाम लगा दिया था। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच​कर किसी तरह लोगों का गुस्सा शांत किया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बाहर से काम करने आने वाले मजदूरों का सत्यापन नहीं किया जाता है। इससे शांत रहने वाली उत्तराखण्ड की वादियों में अपराध बढ रहे हैं। उधर, पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने मामले का जल्द खुलासा करने का दावा किया है।

Share News
error: Content is protected !!