हाइवे जाम करने पर 74 लोगो पर मुकदमा, खनन माफियाओं की मारपीट के बाद लोगो ने लगाया था जाम

हाइवे जाम करने पर 74 लोगों पर मुकदमा, खनन माफियाओं की मारपीट के बाद लोगों ने लगाया था जाम
अतीक साबरी।
इब्राहिमपुर में हाइवे जाम करने और एंबुलेंस में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने 74 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिम पुर में आज सुबह ग्रामीणों ने खनन माफियाओं पर मारपीट का आरोप लगाते हुए हाईवे को जाम कर दिया था। करीब 3 घंटे तक हाईवे जाम रखे जाने के दौरान ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की थी पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने और बाद में घायलों को ले जाने का प्रयास कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने के साथ एंबुलेंस में भी तोड़फोड़ कर डाली थी। अब पुलिस ने हाईवे जाम करने और तोड़फोड़ के आरोप में 24 नामजद समेत 74 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि इमरान कुर्बान सद्दाम मेहरबान समेत 24 नामजद लोगों के एवं 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने एंबुलेंस में तोड़फोड़ समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share News
error: Content is protected !!