Nanital Police

30 साल बड़े होटल कारोबारी पर शादी का दबाव डाला तो कारोबारी ने कर दी महिला मित्र की हत्या

विकास कुमार।
उत्तराखण्ड के नैनीताल जनपद में हेमा हत्याकांड का खुलासा करता हुए पुलिस ने हेमा के पुरुष मित्र पेशे से होटल कारोबारी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय हेमा का 65 वर्षीय होटल कारोबारी पान सिंह अधिकारी से पिछले दो साल से रिश्ता था और दोनों अक्सर मिलते थे। हेमा भी शादीशुदा थी और पिछले दिनों हेमा की लालकुअं स्थित नरुला होटल हत्या कर दी गई थी। हेमा के पति की ओर से मुकदमा दर्ज कर जांच की गई तो पुलिस अल्मोडा के द्वाराहाट निवासी पान सिंह अधिकारी तक पहुंची जो दो दिनों तक हेमा के साथ था।
पूछताछ में पान सिंह अधिकारी ने बताया कि हेमा उस पर शादी का दबाव डाल रही थी, जबकि उसके दो बडे बच्चे थे, लोक लाज के कारण वो शादी नहीं कर रहा था। इसलिए उसने हेमा की हत्या की साजिश रच डाली। इसके लिए उसने हेमा को होटल में बुलाया और दो दिनों तक लगातार शराब पी। इसके बाद मौका पाकर उसने हेमा का गला दबाकर मार डाला। हत्या करने के बाद पान सिंह मौके से निकल गया। एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Share News
error: Content is protected !!