हरीश कुमार।
बीएचईएल आवासीय कॉलोनी में रहने वाली रिटायर्ड भेल कर्मी की 60 वर्षीय पत्नी ने बुधवार सुबह प्रेम नगर आश्रम पुल से गंगा में छलांग लगा कर जान देने की कोशिश की। हालांकि महिला को कूदने से पहले ही वहां खड़े लड़कों ने बचा लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई जहां महिला फफक पड़ी। महिला की शिनाख्त संतोष पत्नी शंकर निवासी भेल सेक्टर 2 के तौर पर हुई है। महिला ने रोते हुए पुलिस को बताया कि उसका एक बेटा और पुत्रवधू है जो घर में उनके साथ ही रहते हैं।
लेकिन शादी के बाद से ही पुत्र वधू और बेटा उनको बात-बात पर परेशान कर रहे हैं। तानों से परेशान महिला ने आत्महत्या का प्रयास किया वहीं पुलिस महिला को अपने साथ ले गई है। थाना प्रभारी सीसी नैथानी ने बताया कि महिला की काउंसलिंग कराई जा रही है परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
महिला अगर चाहे तो उनके बेटे और पुत्रवधू के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया जा सकता है। लेकिन फिलहाल महिला को समझाया बुझाया जा रहा है कि वह तानों से परेशान होकर आत्महत्या करने का प्रयास ना करें । कोई भी समस्या होने पर 100 नंबर पर कॉल करे|