विकास कुमार।
सेल्स गर्ल के साथ गैंगरेप की वारदात में पुलिस को नए सबूत हाथ लगे हैं जो घटना के झूठा होने की ओर इशारा कर रहे हैं। यही नहीं जांच में यह भी बात सामने आ रही है कि घटना के वक्त एक आरोपी घटनास्थल पर था ही नहीं। वही मामला संपत्ति से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है।
फिलहाल पुलिस सभी एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। नगर कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि मुजफ्फरनगर की रहने वाली 22 वर्षीय सेल्स गर्ल के साथ हरिद्वार औद्योगिक क्षेत्र में गैंगरेप की वारदात कि शिकायत लेकर युवती थाने आई थी। युवती की शिकायत पर दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। पुलिस ने जब तक जांच शुरू की तो सामने आया कि घटना असल में कुछ और है। घटना के वक्त एक आरोपी की लोकेशन कहीं और मिली है। जिसे तस्दीक किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर यह भी बात सामने आई है कि आरोपियों के घर में एक व्यक्ति रहता है जिसका आरोपियों से संपत्ति विवाद चल रहा है। पुलिस मानकर चल रही है की गंभीर आरोप के पीछे संपत्ति विवाद एक कारण हो सकता है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि इस घटना ने हरिद्वार में एक बार फिर सनसनी पैदा कर दी थी।