विकास कुमार।
कोरोना काल में माली तंगहाली से दो चार हो रहे किसानों को राहत देने के लिए सरकार ने गन्ना किसानों के चीनी मिलों पर बकाये के भुगतान के लिए 198 करोड रुपए जारी किए हैं। इस पूरी राशि का उपयोग किसानों को भुगतान के लिए किया जाएगा। गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने इसके लिए विशेष प्रयास किया था, तब जाकर ये भुगतान हुआ है। वहीं दूसरी ओर किसानों ने स्वामी यतीश्वरानंद के इस प्रयास के लिए उन्हें शुक्रिया कहा है।
गौरतलब है कि गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर भुगतान हमेशा से दिक्कतों भरा रहा है। हाल ही में स्वामी यतीश्वरानंद को गन्ना मंत्री बनाया गया है। इसके बाद से ही किसानों में आस जगी थी कि सरकार उनकी सुनेगी। स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया कि किसानों की समस्याओं से में पूरी तरह परिचित हूं चूंकि मैं खुद गांव की पृष्टभूमि से आता हूं और अधिकतर समय मेरा ग्रामीण क्षेत्रों में ही बीतता है इसलिए मैंने गन्ना किसानों की समस्या का समाधान करने की ठानी थी। अभी 198 करोड जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही किसानों के लिए और अच्छा किया जाएगा।
वहीं किसानों ने स्वामी यतीश्वरानंद के इस प्रयास को सराहा है। गन्ना किसान धर्मपाल सिंह ने बताया कि किसानों के सामने बहुत दिक्कतें हैं। हमने स्वामी यतीश्वरानंद से आग्रह किया था कि गन्ना किसानों की सरकार को सुध लेनी चाहिए। अब ये बजट जारी हुआ है इससे किसानों को राहत मिलेगी। इसके लिए सभी किसानों की ओर से स्वामी यतीश्वरानंद का धन्यवाद करता हैं।

अच्छी खबर: गन्ना किसानों के भुगतान के लिए 198 करोड जारी, किसान बोले थैक्यूं स्वामी जी
Share News