कोरोना: 180 मौत, 5890 नए केस, इन अस्पतालों हुई सबसे ज्यादा मौतें, कम हुई टेस्टिंग

विकास कुमार।
कोरोना से उत्तराखण्ड में पिछले 24 घंटों में 180 लोगों ने दम तोड़ा। वहीं 5890 नए मामले भी दर्ज किए गए। सबसे ज्यादा देहरादेन में दो हजार से अधिक मामले रिपोर्ट हुए। वहीं हरिद्वार में 733, उधम सिंह नगर में 919 मामले दर्ज किए गए। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि पिछले चौबीस घंटों में राज्य में महज 17579 लोगों के सैंपल ही टेस्ट के लिए लैब में भेजे गए। जबकि कुछ समय पहले तक देहरादून और हरिद्वार में रोजाना बीस हजार से अधिक लोगों की जांच हो रही थी।
देहरादून में पिछले चौबीस घंटों में महज 5435 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 2419 मामले पॉ​जिटिव मिले। जबकि हरिद्वार में 3361 सैंपल ही लिए गए। फिलहाल राज्य में 74114 एक्टिव केस हैं, जिसमें से हरिद्वार और देहरादून में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।

::::::::::
किस अस्पताल में कितनी मौतें
अगर मौतों की बात करें तो बीएच बागेश्वर में 14 मौत हुई, दून मेडिकल कॉलेज में 21, हिमायल जोली ग्रांट में आठ, कालिंदी देहरादून में 29, मेला हरिद्वार में तीन, विनय विशाल में तीन, सुशीली तिवारी में 22 मौत दर्ज की गई हैं।

Share News
error: Content is protected !!