12 year old minor sexually assaulted in orphanage run by rss

12 साल के बच्चे के साथ किया कुकर्म, शादी में आए दो मेहमानों की सडक हादसे में मौत

विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
बहादराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 साल के बच्चे के साथ कुकर्म की घटना सामने आई है। बच्चे को खेलने का बहाना लेकर अपने साथ ले जाकर आरोपी युवक ने कुकर्म किया। आरोपी सलमान, (काल्पनिक नाम) के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
बहादराबाद पुलिस ने बताया कि बच्चे को आरोपी जानता था और उसे अपने साथ खेलने के बहाने घर से ले गया। बाद में सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने बताया कि बच्चे को दर्द होने पर उसने आपबीती परिजनों को बताई जिसके बाद परिजनेां की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

——————————
यूपी के मथुरा से शादी में आए दो लोगों ने कार ने कुचला
वहीं यूपी के मथुरा से शादी समारोह में आए दो लोगों को देर रात हरिद्वार में तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड दिया। मृतकों की शिनाख्त राजा बाबू उर्फ राज कुमार निवासी चौक बाजार मंडी रामदास गली मथुरा और राधेश्याम उर्फ भूरी निवासी शीतल घाटी मथुरा यूपी के तौर पर हुई है। पुलिस कार चालक की तलाश कर रही है। हाई—वे पर एक होटल में शादी की दावत चल रही थी, जहां से बाहर निकल रहे थे।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News
error: Content is protected !!