कलियर मेला: महिला, 10 साल के बच्चे सहित तीन डूबे, दो शव बरामद, यहाँ के रहने वाले हैं

अतीक साबरी, कलियर।
कलियर मेले में आए एक महिला, 10 साल के बच्चे सहित एक व्यक्ति धनोरी के बावानदर्रे में डूब गए। जिनमे से महिला व बच्चे का शव बहार निकाल लिया है। जबकि तीसरे के व्यक्ति के शव की तलाश की जा रही है।

धनोरी चौकी प्रभारी नरेश गंगवार ने बताया कि कलियर मेले से धनोरी के बावनदर्रे में नहाने आए रजनी पत्नी मुनीर निवासी अलीगढ़, अनस 10 वर्ष निवासी जंगल घड़ी अलीग़ढ, व खुर्शीद 40 वर्ष निवासी तेलपुरा अमरोहा पानी में डूब गए। जिनमे महिला व बच्चे के शव को बहार निकाल लिया है खुर्शीद के शव की तलाश की जा रही है । पुलिस की चेतावनी के बाद भी बावन दरे में लगातार लोग नहाने आ रहे हैं जिससे अक्सर हादसे हो जाते हैं।

Share News
error: Content is protected !!