विवादों में घिरे भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ब्लैकमेलिंग और गंभीर आरोपों के मामले में गठित विशेष जांच दल (SIT) ने आज पूर्व विधायक से घंटों तक कड़ी पूछताछ की। जांच टीम के तीखे सवालों के सामने पूर्व विधायक असहज नजर आए।
सवालों की बौछार और VIP सबूतों की मांग
सूत्रों के मुताबिक, SIT ने सुरेश राठौर को तलब कर कई घंटों तक पूछताछ की। इस दौरान जांच अधिकारियों ने उन पर सवालों की बौछार कर दी, जिससे पूर्व विधायक ‘पसीना-पसीना’ हो गए। SIT ने उनसे उन ‘वीआईपी’ (VIP) लोगों के सबूत मांगे हैं, जिनका जिक्र इस पूरे प्रकरण में बार-बार आ रहा है।
Uttarakhand Viral Audio
पूर्व विधायक से उन संपर्कों और मुलाकातों का ब्यौरा भी मांगा गया है जो जांच के दायरे में हैं। गौरतलब है कि सुरेश राठौर ने अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का जिक्र करते हुए भाजपा के महासचिव दुष्यंत गौतम पर आरोप लगाए थे। ये बात उन्होंने अपनी महिला मित्र उर्मिला सनावर से बातचीत करते हुए लगाए थे। जिसके बाद उर्मिला ने ये आडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए थे।

ब्लैकमेलिंग का आरोप और AI का बचाव
कल हरिद्वार लौटने के बाद सुरेश राठौर ने सार्वजनिक रूप से उर्मिला सनावर पर ब्लैकमेलिंग का गंभीर आरोप लगाया था। इससे पहले उन्होंने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर खुद को निर्दोष बताते हुए दावा किया था कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ऑडियो पूरी तरह से AI (Artificial Intelligence) जनरेटेड और फर्जी है। Uttarakhand Viral Audio
हालाँकि, आज की पूछताछ में SIT ने इसी ऑडियो और ब्लैकमेलिंग के दावों को लेकर क्रॉस-क्वेश्चनिंग की। पुलिस अब इस बात की तकनीकी जांच भी कर रही है कि क्या ऑडियो वास्तव में तकनीक के सहारे बनाया गया है या इसमें कोई और सच्चाई छिपी है।

