विकास कुमार।
हरिद्वार में तैनात उर्जा निगम के सीनियर अफसर एसडीओ संदीप शर्मा को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद उर्जा निगम के कर्मचारियों ने कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर दिया। हंगामा तब हुआ जब एसडीओ संदीप शर्मा लघुशंका के लिए नीचे आए और उन्होंने मारपीट की बात किसी से साझा कर दी। इस पर कर्मचारी बिफर गए और नारेबाजी शुरु कर दी। Uttarakhand power corporation SDO Saneep Sharma arrested for taking bribe
नारेबाजी के बाद विजिलेंस की टीम नीचे आई और कर्मचारियों को समझाया। बाद में पुलिस भी बुला ली गई और एक्शन लेने की बात पर कर्मचारी शांत हुए। कर्मचारियों का आरोप था कि एसडीओ संदीप शर्मा एक बडे अधिकारी हैं और लगातार आठ घंटे तक कार्रवाई चल रही है। लेकिन अभी तक कुछ बताया नहीं जा रहा है।
वहीं विजिलेंस टीम ने पहले ही देहरादून से प्रेस नोट जारी कर उनकी गिरफ्तारी की जानकारी साझा कर दी थी।
- test
- BHEL Haridwar News कर्ज के दलदल में फंसा बीएचईएल कर्मी, फांसी लगाकर दी जान
- Haridwar News महिला मित्र का रिश्ता तय होते ही इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी अश्लील तस्वीरें, क्या है पूरा मामला
- प्राचीन पीर रतन मंदिर पर बुल्डोजर की कार्रवाई से सनातनियों में रोष, ज्ञापन सौंप मंदिर की जमीन वापस देने की मांग
- Haridwar Viral News गंगा में मिली युवती की पहचान हुई, हरियाणा की रहने वाली है, क्या हुआ था

