Uttarakhand Congress News कांग्रेस विधायक पर कांग्रेस नेता को फोन पर धमकाने का आरोप, ज्वालापुर पुलिस से की शिकायत, ऑडियो वायरल

हरिद्वार।
कांग्रेस पार्टी के एक विधायक पर कांग्रेस नेता को फोन पर धमकाने का गंभीर आरोप लगा है। इस संबंध में पीड़ित कांग्रेस नेता जितेंद्र चौधरी ने ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित जितेंद्र चौधरी पूर्व में मेयर प्रतिनिधि रह चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के वर्तमान विधायक द्वारा उन्हें फोन पर जान से मारने और गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई। पीड़ित का कहना है कि यह विवाद किसी पुरानी राजनीतिक रंजिश से जुड़ा हुआ है, जो अब खुलकर सामने आ गया है।

तहरीर में जितेंद्र चौधरी ने बताया कि विधायक की ओर से लगातार दबाव बनाया जा रहा है, जिससे उन्हें और उनके परिवार को खतरा महसूस हो रहा है। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा उपलब्ध कराने की भी मांग की है।

ज्वालापुर पुलिस का कहना है कि तहरीर प्राप्त हो गई है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के बाद स्थानीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है और कांग्रेस के भीतर आंतरिक मतभेद एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *