सरकारी स्कूल की महिला शिक्षिका को हेड मास्टर से जूते से पीटा, गिरफ्तार, देखें वायरल वीडियो

विकास कुमार।


उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जनपद के एक सरकारी स्कूल में तैनात महिला शिक्षा मित्र को स्कूल के ही हेड मास्टर का जूते से पीटते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने हेड मास्टर अजीत कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया है और इस मामले में जांच बिठा दी है। उधर, महिला ने पुलिस केा शिकायत की है जिसके बाद पुलिस ने मास्टर को गिरफ्तार कर लिया है। शिक्षा मित्र सीमा देवी ने बताया कि पिछले दो साल से हेड मास्टर उसे परेशान कर रहा था और अटेंडस रजिस्टर में हाजिरी लगाने से रोकता था। दो दिन पहले भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ और हेड मास्टर अजीत कुमार वर्मा ने जूता निकालकर उनकी पिटाई कर दी। क्लास में किसी ने ये वीडियो बना लिया और जिसके बाद कार्रवाई हुई। Up government female teacher was beaten up by head master video viral

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *