कलियर:- ग्रामीणों ने गन्ना मंत्री को पत्र देकर फसलों बरसात में हुई फसलों के नुकसान की भरपाई की मांग की…

IMG 20230728 WA0019
शेयर करें !

कलियर:- ग्रामीणों ने गन्ना मंत्री को पत्र देकर फसलों बरसात में हुई फसलों के नुकसान की भरपाई की मांग की…
अतीक साबरी:-
पिरान कलियर।क्षेत्र के किसानों ने बेडपुर चौक पर गन्ना विकास मंत्री को एक ज्ञापन देकर अतिवृष्टि एवं जलभराव के कारण किसानों की हुई फसलों के नुकसान के बारे में अवगत कराकर किसानों की फसलों का आंकलन कराकर उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।

उत्तराखंड के गन्ना विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा को बेडपुर चौक पर क्षेत्र के किसानों एक ज्ञापन देकर बताया कि अतिवृष्टि एवं जलभराव से नगर पंचायत के बेडपुर, मुक़र्रबपुर और आसपास के दर्जनों गांव के किसानों की फसलें खराब हो गई है,जिसके कारण किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है।उन्होंने गन्ना विकास मंत्री से अतिवृष्टि एवं जलभराव से हुए किसानों की फसलों के नुकसान का सम्बंधित अधिकारियों से आंकलन कराकर उचित मुआवजा दिलाने जलाने ओर अधिकारियों को निर्देशित करने की मांग की है।इस दौरान सभासद प्रतिनिधि डॉ दिलशाद,कुर्बान,हसन अली,शाहरुख,चांद त्यागी,तुफ़ैल, सलामत,हय्यात, आकिल, अलियास, मुर्तजा,राजा हुसैन,मोहम्मद शमी आदि किसान मौजूद रहे।