खोया हुए बच्चे को शकुशल परिजनों से मिलवाया, परिजन बोले धन्यवाद कलियर पुलिस,,

अतीक साबरी।
पिरान कलियर दरगाह अब्दाल क्षेत्र में एक बच्चा जिसकी उम्र लगभग डेड वर्ष जो अपना नाम पता नहीं बता पा रहा था, जो दरगाह अब्दाल साहब में लावारिस हालत में कलियर पुलिस को मिला, जिस के संबंध में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने थाना कलियर पर एक पुलिस टीम का गठन कर अलग-अलग मस्जिद और मदरसों पर अनाउंसमेंट कराया गया क्षेत्र के मुखबिरो को मामूर कर इस बच्चे के माता पिता के बारे में पता लगाने के लिए बताया गया थाना कलियर पर गठित उक्त टीम के अथक प्रयास द्वारा कलियर क्षेत्र के आसपास के गांव और सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार कर उक्त बच्चे के परिजनों को ढूंढ निकाला तथा परिजनों द्वारा बताया गया कि उक्त बच्चे का नाम समीर पुत्रं नोशाद निवासी किशन विहार दिल्ली थानां सुल्तानपुरी व अकीला पत्नी नोशाद निवासी उपरोक्त की सुपुर्दगी में शकुशल दिया गया है, बच्चे के परिजनों ने पुलिस को बताया कि व कलियर दरगाह पर जियारत के लिए आए थे जो यह हमसे बिछड़ गया था और दरगाह क्षेत्र में गुम हो गया उक्त बच्चे को इसके पिता नोशाद उपरोक्त को के सुपुर्द किया गया ।
पुलिस टीम

  1. धर्मेंद्र राठी थानाध्यक्ष
    2.lsi शिवानी नेगी
    3.कॉ0 सोनू कुमार
    4.का0 संजीव कुमार
    5.lc सोफिया अंसारी
    6lc महिला कांस्टेबल मनीषा
Share News
error: Content is protected !!