अवैध खनन पर सख्त तेवर, खनन ना रोकने वाले अफसरों पर ये होगी कार्रवाई, आदेश जारी



विकास कुमार।
अवैध खनन रोकने के निर्देश दिए जाने के बाद भी प्रदेश के विभिन्न इलाकों में चल रही अवैध खनन को गंभीरता से लेते हुए मुख्य सचिव डा. एसएस संधु ने पुलिस महानिदेशक, प्रमुख वन संरक्षक और समस्त जिलाधिकारियों को पत्र लिखते हुए अवैध खनन पर गहरी नाराजगी जताई है। यही नहीं उन्होंने अवैध खनन पर पूर्ण रूप से रोक लगाने की बात कहते हुए अवैध खनन को रोकने में नाकाम रहे अधिकारियों और कर्मचारियों पर कडी कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से अवैध खनन बहुत तेजी से बढ़ा है। हरिद्वार की रवासन नदी के अलावा गंगा व अन्य नदियों में अवैध खनन बहुत बडे पैमाने पर हो रहा है। इसके अलावा देहरादून व कुमाउं में भी अवैध खनन की सूचनाएं सामने आ रही है। हालांकि मुख्य सचिव डा. एसएस संधु पहले भी इसे रोकने के आदेश दे चुके हैं लेकिन अब एक बार फिर से पत्र जारी करते हुए उन्होंने अवैध खनन को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं और अंकुश ना लगाने वाले अफसरों कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए कहा है। 

Share News