हरिद्वार के इस इलाके से छह सेक्स वर्कर गिरफ्तार, अंकित हत्याकांड के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई

विकास कुमार।

हरिद्वार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन रोड से 6 सेक्स वर्करों को गिरफ्तार किया है। इन सभी पर अश्लील हरकतें करने और ग्राहकों को लुभाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की कार्रवाई को हाल ही में हुए अंकित हत्याकांड के बाद बड़ी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है।

असल में पिछले दिनों एक यात्री की हत्या होटल संचालक ने कर दी थी, जिसमें पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया था। घटना में यह भी बात सामने आई थी कि होटल मालिक जिस्मफरोशी के लिए लड़कियां बुलाता था। जिसमें एक सेक्स वर्कर ने घटना के बारे में पुलिस को अहम जानकारियां दी थी। पुलिस ने जिस्मफरोशी के इस नेटवर्क को तोड़ने का प्लान बनाया और मंगलवार को हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने 6 सेक्स वर्करों को गिरफ्तार किया है इन सभी से पूछा की जा रही है।

Share News
error: Content is protected !!