Umesh Kumar Viral Video लक्सर में पुलिस पर पथराव, उमेश कुमार ने बुलाई थी पंचायत, पथराव के पीछे कौन, क्या बोला उमेश गुट, देखें वीडियो

Umesh Kumar Viral Video लक्सर में पुलिस पर पथराव, उमेश कुमार ने बुलाई थी पंचायत, पथराव के पीछे कौन, क्या बोला उमेश गुट, देखें वीडियो

Umesh Kumar Viral Video लक्सर में उमेश कुमार की बुलाई गई पंचायत में बवाल हो गया अराजक तत्वों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने लाठियां भांजकर हालत को काबू में किया।

पंचायत के अनुमति न होने के बावजूद बड़ी संख्या में उमेश समर्थक लकसर में जुड़ना शुरू हो गए थे। लेकिन पुलिस ने उनको रोकना चाहा जिस पर टकराव हो गया। वही उमेश कुमार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि उमेश कुमार के समर्थक शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे

। लेकिन उनके समर्थकों की आड़ में कुछ अराजक तत्व आ गए और उन्होंने पुलिस पर पथराव कर दिया उन्होंने पुलिस से ऐसे अराजक तत्वों को पर कार्रवाई करने की मांग की है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *