हरकी पैडी पर बहकर आई कार किसकी थी, कितने लोग थे सवार, कैसे बची जान, देखें वीडियो

विकास कुमार।
मूसलाधार बारिश के कारण हरकी पैडी पर भागीरथ बिंदू की ओर से बहकर आई कार किसकी थी और कैसे गंगा नदी तक पहुंची, इसके बारे में हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने पूरी जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक गंगा में बही कार नरेंद्र पुत्र जगमोहन निवासी कांवडी रोड, कुलदीप नगर, पुरा औद्योगिक इलाका पानीपत हरियाणा की थी, जो अपने तीन साथियों के साथ हरिद्वार आया था।

https://youtube.com/watch?v=8lApUHXUSXw


हरिद्वार में ये एक होटल में रुके थे और उन्होंने अपनी कार सूखी नदी खडखडी में खडी कर दी थी। इसी बीच भारी बारिश के कारण नदी में पानी आया और कार बहते हुए गंगा में आ गई। वहीं पुलिस ने बताया कि घटना के समय कार में कोई नहीं थी लेकिन पर्यटकों ने बताया कि नदी में पानी आने के दौरान वो कार को वहां से हटाने का प्रयास कर रहे थे और अगर कार में बैठ जाते तो वो भी कार के साथ बह जाते। वहीं पुलिस ने कार को निकाल लिया है। कुछ दिन पहले भी यहां से दो कार बहकर गंगा में समा गई थी। इनमें से एक कार को निकाल लिया गया था।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *