पिरान कलियर बोर्ड बैठक में गूँजी ‘वार्ड-6’ के विकास की आवाज़!

पिरान कलियर बोर्ड बैठक में गूँजी ‘वार्ड-6’ के विकास की आवाज़!

अतीक साबरी:-​

सड़कों का जाल, रोशनी और पानी का हल; गुलफाम साबरी ने पेश किए वार्ड के विकास के लिए 10 ठोस प्रस्ताव-​पिरान कलियर। नगर पंचायत पिरान कलियर की हालिया बोर्ड बैठक में वार्ड-6 के सभासद प्रतिनिधि गुलफाम साबरी ने अपने वार्ड के विकास का एक विस्तृत रोडमैप पेश कर सबका ध्यान खींचा। उन्होंने न सिर्फ वार्ड की मूलभूत समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया, बल्कि उनके समाधान के लिए ठोस और समयबद्ध प्रस्ताव भी रखे। साबरी जी ने स्पष्ट किया कि सड़क, बिजली, पानी और नालों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए, जिसके लिए उन्होंने एक कर्मठ जनप्रतिनिधि की भूमिका निभाई।​

लंबित समस्याओं का त्वरित समाधान: सड़क, नाले और स्ट्रीट लाइट​गुलफाम साबरी ने अपने वार्ड की वर्षों से लंबित समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए विकास कार्यों के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव बोर्ड के सामने रखे, जो वार्ड की तस्वीर बदलने का माद्दा रखते हैं:​सड़क निर्माण एवं मरम्मत: उन्होंने आशिक के मकान से इनाम के मकान तक, गुलजार सैलमेन के मकान से धनौरी रोड तक, और कल्लू के मकान से मेन रोड तक सड़कों के निर्माण और तत्काल मरम्मत का प्रस्ताव रखा।​

नाले और चैंबर्स: वार्ड में जल निकासी की समस्या को हल करने के लिए 10 नए चैंबर्स के निर्माण की मांग की, साथ ही धनौरी रोड पर टूटे नाले की मरम्मत और एक नए नाले का निर्माण कराने पर जोर दिया।​

रोशनी की व्यवस्था: वार्ड की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए, उन्होंने तत्काल करीब 50 नई स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग रखी, ताकि अंधेरे की समस्या से निजात मिल सके।​

पेयजल संकट और इंटरलॉकिंग टाइल्स का प्रस्ताव​

वार्ड में पेयजल की गंभीर समस्या पर चिंता व्यक्त करते हुए साबरी जी ने नए हैंडपंप लगवाने का प्रस्ताव दिया। इसके साथ ही, वार्ड की गलियों को आधुनिक स्वरूप देने के लिए साजिद के मकान से धनौरी रोड तक इंटरलॉकिंग टाइल बिछाने का भी महत्वपूर्ण सुझाव दिया, जिससे गलियों में कीचड़ और जल-जमाव की समस्या खत्म हो सकेगी।​

स्वच्छता और कब्रिस्तान की चारदीवारी:

जनता से जुड़े अहम मुद्दे​विकास कार्यों के साथ ही, साबरी जी ने सामाजिक और सामुदायिक समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया:​

स्वच्छता प्रबंधन: सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए वार्ड में पर्याप्त डस्टबिन लगाने का सुझाव दिया।​कब्रिस्तान की समस्या: वार्डवासियों को कब्रिस्तान की समस्या से स्थायी राहत दिलाने के लिए, उन्होंने नगर पंचायत की भूमि उपलब्ध कराने और कब्रिस्तान की चारदीवारी करवाने की मांग प्रमुखता से रखी।​

गुलफाम साबरी ने बैठक में यह बात जोर देकर कही कि वार्ड की जो समस्याएं लंबे समय से लंबित हैं, उन्हें जल्द से जल्द हल किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

उनके इस प्रयास और जनोन्मुखी दृष्टिकोण ने यह साबित कर दिया कि वह अपने वार्डवासियों की समस्याओं को हल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और उनके प्रस्तावों से वार्ड-6 के विकास को एक नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

Share News