कलियर पुलिस की मेहनत रंग लाई: महिला जायरीन का लापता बैग पंजाब पहुंचाया गया..

अतीक साबरी:-पिरान कलियर।कलियर थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल सोनू चौधरी की लगन और मेहनत से एक महिला जायरीन का लापता हुआ बैग कोतलाश कर हेड़ कांस्टेबल सोनू चौधरी ने उसके घर पंजाब पहुंचाया है।बैग मिलने पर महिला जायरीन के परिजनों ने उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त किया है।पुलिस के मुताबिक अफरोज बानों निवासी फतेहगढ़ पंजाब अपने परिवार के साथ पिरान कलियर में दरगाह पर जियारत करने आई थी।इस दौरान उन्होंने दरगाह हजरत साबीर ए पाक (रह.)के रोज़े मुबारक पर जियारत की और उसके बाद वह अन्य दरगाह पर ई रिक्शा से जियारत करने जा रही थी की अचानक ई रिक्शा से महिला जायरीन का बैग लापता हो गया और महिला जायरीन परेशान हो गई, क्योंकि बैग में महिला जायरीन के कपड़े,नगदी और किमती मोबाइल फोन थे, साथ ही बैग लापता होने की सूचना महिला जायरीन ने पुलिस को दी और महिला जायरीन मायूस होकर अपने घर लौट गई।सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष दिलबर सिंह नेगी द्वारा थाने पर तैनात हेड़ कांस्टेबल सोनू चौधरी को बैग ढूंढने की जिम्मेदारी सौंपी। जिम्मेदारी मिलने के बाद हेड़ कांस्टेबल सोनू चौधरी ने क्षेत्र के संभावित ठिकानों को खंगाला और क्षेत्र में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक किया गया।साथ ही बैग की तलाश में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान भी चलाया गया और शक के आधार पर मेला क्षेत्र में घुम रहें कुछ व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई।गत रात्रि हेड़ कांस्टेबल सोनू चौधरी को दरगाह मेला क्षेत्र में एक लावारिस बैग पड़े होने की सूचना मिली।सूचना मिलते ही हेड़ कांस्टेबल सोनू चौधरी मौके पर पहुंचे और बैग को अपने कब्जे में लेकर वह थाने पर आयें वहां पर उन्होंने ने बैग की तलाशी ली तो उसमें से महिला जायरीन के कपड़े, नगदी और मोबाइल बरामद हुआ।बैग मिलने पर हेड़ कांस्टेबल महिला जायरीन के घर पंजाब पहुंचे और उसको उसका बैंग सामान सहित सकुशल लौटा दिया गया।बैग मिलने पर महिला जायरीन अधिक खुश हो गई और महिला के परिजनों ने उत्तराखंड मित्र पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया है। बताते चलरा की कालियर थाने मे तैनात हैड कंस्टेबल सोनू चौधरी द्वारा दरगाह मे गुम हुए हजारों जायरीनो के मोबाईल फोन भी तलाश कर वापस लोटा चुके है!

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *