नशे के खिलाफ लड़ना था गीली लकड़ी पर भिड़ गए विधायक—चेयरमैन, पुलिस ने सिर फूटने से बचाए

supporters of bsp mla and chairman manglore haridwar dispute

अतीक साबरी।
हरिद्वार में नशे से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके मंगलौर के विधायक सरवत करीम अंसारी और नगर पालिका मंगलौर के चेयरमैन दिलशाद अली गुट के समर्थक गीली लकड़ी को लेकर आपस में भिड़ गए। आलम ये रहा है कि दोनों जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए और दोनों के समर्थकों के बीच धक्कामुक्की और अव्वल दर्जे की गाली गलौच हो गई। हालांकि समय रहते मौके पर पहुंची पुलिस ने विवाद को बढने से रोक लिया और किसी तरह कईयों के सिर फूटने से बच गए। वहीं क्षेत्र के जागरुक लोग हैरान है जिन जनप्रतिनिधियों को नशे के खिलाफ लडना चाहिए था वो बात बात पर आस्तीनें चढा रहे हैं। वहीं पुलिस कार्रवाई के लिए अभी तहरीर का इंतजार कर रही है। जबकि लोगों की मांग है कि विवाद कर रहे लोगों का शांतिभंग में चालान किया जाना चाहिए था।

——————————————
क्या था मामला
असल में सर्दी में अलाव जलाने के लिए नगर पालिका ने टेंडर किया था, जिसे विधायक के खास ने लिया था। लोगों की शिकायत चेयरमैन दिलशाद अली को मिली की लकडी गीली है। लिहाजा, मौका मुआयना करने चेयरमैन खुद पहुंच गए, जहां विधायक समर्थकों से उनकी तू तू मैं मैं हो गई। इधर, विधायक भी वारदात स्थल पर पहुंच गए और फिर दोनों पक्षों की ओर आस्तीनें चढा ली गई। लेकिन वहां सीओ पंकज गैरोला के साथ पुलिस की टीम पहुंची और किसी तरह दोनों पक्षों को समझाया। मंगलौर कोतवाल मनोज मैनवाल ने बताया कि किसी ओर से तहरीर नहीं आई है। कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *