रतनमणी डोभाल। Minor girl raped by Father
हरिद्वार की कनखल पुलिस ने एक पिता को अपनी 16 साल की बेटी का पांच साल तक रेप करता रहा। परेशान बेटी ने खुद ही पुलिस को इसकी शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिता बागपत उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और कनखल में दर्जी का काम करता था। आरोपी पिता की पत्नी को मिर्गी के दौरे आते हैं और दिव्यांग होने भी है जिसका फायदा उठाकर आरोपी पिता अपनी बेटी का दुराचार कर रहा था। step father raped his 16 year old daughter for 5 years in Haridwar
मां ने की थी दूसरी शादी
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहली पत्नी 2010 में मर गई थी, जिससे उसके तीन बच्चे थे। इसके बाद उसने मेरठ निवासी महिला से शादी की थी जो विधवा थी और उसके एक लडकी भी थी। 2014 में शादी करने के बाद वो हरिद्वार आ गया था और जब उसकी सौतेली बेटी बडी हुई तो उसने उसका दुराचार शुरु कर दिया। लगातार पांच सालों से सौतेला बाप उसके साथ रेप कर रहा था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश किया गया है।
- test

- BHEL Haridwar News कर्ज के दलदल में फंसा बीएचईएल कर्मी, फांसी लगाकर दी जान

- Haridwar News महिला मित्र का रिश्ता तय होते ही इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी अश्लील तस्वीरें, क्या है पूरा मामला

- प्राचीन पीर रतन मंदिर पर बुल्डोजर की कार्रवाई से सनातनियों में रोष, ज्ञापन सौंप मंदिर की जमीन वापस देने की मांग

- Haridwar Viral News गंगा में मिली युवती की पहचान हुई, हरियाणा की रहने वाली है, क्या हुआ था





