विकास कुमार/ऋषभ चौहान।
मध्यप्रदेश के सीधी थाने में टीवी चैनल के पत्रकार और उनके कैमरापर्सन सहित अन्य लोगों को थाने में कपडे उतरवाकर परेड कराने के मामले में सीधी थाने के थानेदार का बयान आ गया है। थानेदार अपने बचाव में जो दलील दे रहे हैं उस पर हंसने के अलावा कुछ नहीं कहा जा सकता है। वहीं एसपी सीधी ने फोटो वायरल होने के बाद सीधी थाने के थानेदार सहित एक दूसरे थानेदार को भी सस्पेंड कर दिया है। वहीं इस मामले की जांच के आदेश कर दिए गए हैं। journalist paraded naked in Madhya Pradesh sho suspended inquiry setup
गौरतलब है कि न्यूज नेशन और एमपी संदेश के लिए काम करने वाले पत्रकार कनिष्क तिवारी उनके कैमरामेन और अन्य लोगों को सीधी थाना पुलिस ने थाने लाकर कपडे उतरवाए थे और इसका फोटो वायरल हुआ था। कनिष्क तिवारी का आरोप था कि स्थानीय भाजपा विधायक के खिलाफ खबरें चलाने और नशे केा लेकर पुलिस की कार्यशैली पर खबरें चलाने से नाराज पुलिस ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें बेइज्जत करके परेड कराई। उन्होंने ये भी आरोप लगाया था कि थानेदार मनोज सोनी पर आइंदा खबर चलाने पर पूरे शहर में नंगा घूमाने की धमकी दी है। वहीं इस मामले में कनिष्क तिवारी ने शिकायत भी की है। वहीं एसपी सीधी ने मनोज सोनी सहित दूसरे थाने के थानेदार को निलंबित कर दिया है।
- उत्तराखण्ड: दलित युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, देखें वायरल वीडियो, मुकदमा दर्ज
- बड़े भाई की डांट से नाराज बहन ने फांसी लगाई, 10 साल बच्ची फंदे से लटकी मिली
- महिला सब—इंसपेक्टर की सड़क दुर्घटना में मौत, तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर
- Viral Video: नदी में चिपके खड़ा था जोड़ा, लोगों ने बाहर निकालकर धुनाई कर दी, देखें वायरल वीडियो
- देववन्द: दो सप्ताह बीतने के बाद भी चोरी के मामले में पुलिस के हाथ खाली
