Galibaaz Maidam woman using vulgar language video viral case filed in noida

हाई सोसायटी की मैडम ने गालियों में सबको फेल कर दिया, हुई एफआईआर, देखें वायरल वीडियो

विकास कुमार।
हाई सोसायटी की फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाली मैडम ने सिक्योरिटी गार्ड को इतनी भद्दी गालियां देकर धमकाया कि गालियां भी खुद शर्म में डूब मरे। घअना नोएडा के जेपी ग्रीन विश सोसायटी की बताई जा रही है जहां एक महिला बेहद की अपमानजनक अंदाज में गालियां देती हुई नजर आ रही है। इसका सोशल मीडिया पर वायरल वीडिया सामने आया तो नोएडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं महिला आयोग की चेयरमेन स्वाति मालीवाल ने इसका वीडियो शेयर करते हुए नोएडा पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। महिला एक प्रभावशाली परिवार से ताल्लुक रखने वाली बताई जा रही है। Galibaaz Maidam woman using vulgar language video viral case filed in noida

नोट: वीडियो में प्रयोग की गई भाषा बेहद अश्लील और अपमानजनक है। इसलिए वीडियो संभल कर अपने रिस्क पर देखें।

नोट: वीडियो में प्रयोग की गई भाषा बेहद अश्लील और अपमानजनक है। इसलिए वीडियो संभल कर अपने रिस्क पर देखें।

खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *