अतीक साबरी। Smack in Haridwar
हरिद्वार में स्मैक और नशीली दवाईयां व इंजेक्शन बेचने वाले तस्कर अब महिलाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं। महिलाओं के जरिए युवाओं को नशा बेचा जा रहा है। भगवानपुर पुलिस ने मोहसीना नाम की महिला को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। मोहसीना कैसे इस धंधे में आ गई और गांव का ही वो कौन व्यक्ति था जिसने मोहसीना का प्रयोग किया। Smack in Haridwar
पति करता है मजदूरी, पैसों की जरुरत थी और बेचने लगी नशा
भगवानपुर पुलिस के मुताबिक मोहसीना का पति फुरकान निवासी गांव सिकरोडा, भगवानपुर पेशे से मजदूर है। घर के खर्चों के लिए मोहसीना को पैसों की जरुरत थी। हालांकि मोहसीना ने काम तलाशने का प्रयास भी किया। लेकिन इस बीच गांव के ही नशा तस्कर की नजर मोहसीना पर गई और मोहसीना की मजबूरी का फायदा उठाकर उसने मोहसीना को स्मैक बेचने के काम में लगा लिया। Smack in Haridwar
पुलिस के मुताबिक मोहसीना को चार ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। हालांकि ये मात्रा कम है लेकिन मोहसीना पिछले काफी समय से स्मैक बेच रही थी। मोहसीना ने गांव के ही रहने वाले नशा तस्कर का पता पुलिस को बताया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

मुस्लिम इलाकों में कैसे फैल रहा जाल
स्मैक और नशीली दवाईयां व इंजेक्शनों का जाल सबसे ज्यादा मुस्लिम इलाकों में फैल रहा है। एक पूरी पीढी नशे से बरबादी के कगार पर पहुंच गई है। युवाओं को नशा पिलाया जा रहा है और नशा मोहल्लों में ही सरेआम बिक रहा है। पुलिस कार्रवाई करने का दावा करती है लेकिन बावजूद इसके नशा तस्कर आसानी से अपना काम अंजाम दे रहे हैं। अब तक नशा तस्करों ने महिलाओं को निशाना बनाना शुरु कर दिया है।

- BJP woman Leader in Sex Racket भाजपा नेत्री जो चलाती थी सेक्स रैकेट, शबनम की भी तलाश

- हरिद्वार में सेक्स रैकेट का Accused जुल्फिकार उर्फ चाचा गिरफ्तार, यहां चलाता था धंधा

- सेक्स रैकेट का खुलासा, विदेशी लडकी सहित चार युवतियां आजाद कराई

- हरिद्वार में सेक्स रैकेट का खुलासा, ऐसे हो रहा था जिस्म का सौदा
- उर्मिला भाभी, बेगम खालाजान और बीटेक शालू के नाम रहा 2017, पकडे गए 21 सेक्स रैकेट

- Uttarakhand Land Pooling Policy हरिद्वार में तीन नए शहर बनाने का रास्ता साफ, सरकार के फैसले से प्रोपर्टी बाजार में तेजी

- सुशासन की ओर एक और कदम: HRDA कैंप में अब तक 73 नक्शे पास, लोगों में दिखा भारी उत्साह

- HRDA News : सुशासन कैंप से उपभोक्ताओं को मिली राहत, 35 नक्शे पास, दूसरा कैंप 10 दिसंबर को

- Property in Haridwar अवैध कॉलोनियों पर फिर चला बुल्डोजर, कोई संपर्क, साधन नहीं आ रहा काम, डीलरों में हड़कंप

- Property in Haridwar अवैध कॉलोनियों पर बुल्डोजर एक्शन जारी, प्रोपर्टी कारोबारियों में मचा हड़कंप



