Sex Racket In Haridwar मां-बेटी चला रही थी सेक्स रैकेट, दामाद फरार, इस कॉलेज के पीछे हो रहा था खेल

sex racket in dehradun girl from punjab rescued by police

Sex Racket in Haridwar

रत्नमणी डोभाल। sex racket in Haridwar

हरिद्वार पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए रामानंद इंस्टिट्यूट के पीछे देव ग्रीन कॉलोनी में चल रहे सेक्स रैकेट में मां, बेटी और बेटे को गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपी का दामाद फरार है। उत्तरी हरिद्वार की रहने वाली एक महिला ने जिस्मफरोशी में धकेलना की शिकायत पुलिस को की थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी शीला रानी उसकी बेटी और उसके एक बेटे को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मौके से कहीं लड़कियों के फोटो भी मिले हैं जिसके आधार पर अब पुलिस कहीं सफेदपोशों और नामचीन लोगों की तलाश में जुट गई है। पढ़े सभी के नाम नीचे लिखे हैं

two foreign girls arrested in sex racket in Uttarakhand
two foreign girls arrested in sex racket in Uttarakhand

पुलिस ने बताया कि आरोपी शीला रानी मूल रूप से मथुरा उत्तर प्रदेश की रहने वाली है व हरिपुर कला देहरादून में निवास करती थी। वर्ष 2013 में पति से विवाद होने के बाद देह व्यापार का धंधा करने लगी महिला वर्ष 2015 में हरिद्वार आकार रहने लगी। व कई जगह मकान बदलकर अप्रैल 2023 में देवग्रीन कॉलोनी ज्वालापुर में किराए का मकान लिया तथा इसी मकान में उक्त महिला अपने बेटे सन्नी, बेटी साधना व दामाद विपिन कांत के साथ मिल कर गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा करने लगी।

इनके द्वारा हरिद्वार दिल्ली आदि क्षेत्रों से गरीब लड़कियों को काम दिलाने के नाम पर अपने मकान पर लाकर ग्राहकों का इंतजाम कर उनसे देह व्यापार करवाया जाता था। जिसमें अभियुक्तता का बेटा व दामाद ग्राहक लाने का काम करते थे व महिला अपनी बेटी के साथ मिलकर लड़कियों की निगरानी व उनके खाने की व्यवस्था करती थी। अभियुक्ता वर्ष 2018 में एक हत्या के केस में थाना रायपुर देहरादून से जेल गई थी वर्तमान में जमानत पर चल रही है। 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता-*

1- शीला रानी पत्नी रणजीत निवासी सब्जी मंडी चौराहा मथुरा व हरिपुर कला रायवाला देहरादून हाल निवासी रमेश चंद के मकान पर किराएदार, देव ग्रीन कॉलोनी ज्वालापुर नियर रामानंद कॉलेज हरिद्वार

2- साधना पत्नी विपिन कांत उर्फ बंटी

3- सन्नी राज पुत्र रणजीत निवासी उपरोक्त

*नाम पता फरार अभियुक्त-*

विपिन कांत उर्फ बंटी निवासी ग्राम छोटा नवीपुर खुर्द थाना हाथरस उत्तर प्रदेश

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *