हरिद्वार में नौकरी के नाम पर चार युवतियों को सेक्स रैकेट में धकेला, सिमरन गिरफ्तार, रुपा फरार

sex racket in haridwar four girls rescued two including woman arrested

विकास कुमार।
हरिद्वार में नौकरी दिलाने के नाम पर दिल्ली की रुपा जायसवाल ऊर्फ सीमा ने दिल्ली की चार युवतियों को जिस्मफरोशी के मकड़जाल में फंसा दिया। रुपा ने चारों युवतियों को हरिद्वार की सिमरन ऊर्फ रजनी के पास भेजा और सिमरन ने चारों की बोली लगानी शुरु कर दी। लेकिन युवतियों को जब ये पता लगा कि उन्हें नौकरी नहीं बल्कि पैसा कमाने के लिए अपना जिस्म बेचना पडेगा तब उन्होंने पडोसियों के माध्यम पुलिस से संपर्क साधा और पुलिस ने चारों युवतियों और उनके दो बच्चों को आजाद करा दिया। वहीं सिमरन और उसके पत्नी रवि निवासी ग्राम न्यू पटेल नगर मैदा मिल खलासी लाइन फाटक के पास थाना कुतुब शेर जिला सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दिल्ली की रुपा जायसवाल की तलाश की जा रही है। sex racket in haridwar four girls rescued two including woman arrested

Arrested Simran and her husban Ravi

सिमरन के सेक्स रैकेट चलाने के सबूत मिले
रविवार को पुलिस ने कार्रवाई एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल प्रमुख नरेंद्र सिंह बिष्ट और गैस प्लांट चौकी प्रभारी अशोक शीर्षवाल ने संयुक्त रुप से की। छापे के दौरान सिमरन के मोबाइल से इस तरह के सबूत मिले हैं जो साबित करते हैं सिमरन सेक्स रैकेट चलाने में शामिल हैं, हालांकि उसके आपराधिक रिकार्ड को तलाशा जा रहा है। sex racket in haridwar four girls rescued two including woman arrested


बिहार की रहने वाली है युवतियां
पुलिस ने बताया कि रुपा ने पहले अपने पडोस में रहने वाली शबाना (बदला हुआ नाम) को हरिद्वार नौकरी के लिए सिमरन के बाद पास भेजा और बाद में शबाना ने अपनी चार परिचित युवतियों नाजिया, जोया, सकीना (सभी के बदले नाम) को भी काम के लिए हरिद्वार बुला लिया। ये सभी युवितयां पूर्णिया बिहार की रहने वाली है और दिल्ली में काम करती है। लेकिन यहां आकर चारों को जब पता लगा कि वो फंस गई है तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और पुलिस ने चारों को बचा लिया। sex racket in haridwar four girls rescued two including woman arrested #sexracketbusted #humantrafficking #Haridwarpolice #Delhicallgirl

Read This also

हरिद्वार में सरकारी स्कूल की लाखों के पैकेज वाली मैडम छात्राओं से करा रही मालिश, देखें वीडियो

हरिद्वार का पाकीजा नापाक काम करते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई, ऋषिकेश की खुशी भी दबोची

हरिद्वार में सरकारी स्कूल की लाखों के पैकेज वाली मैडम छात्राओं से करा रही मालिश, देखें वीडियो

खबरों को व्हाट्सएप पर पाने के लिए हमारे ग्रुप से जुड़े क्लिक करें

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *