जूना अखाड़े नागा संन्यासी को लाठी—डंडों से पीटा, आरोपियों का वीडियो सामने आया , देखें वीडियो

विकास कुमार।
हरिद्वार में जूना अखाडे के संत महाकाल गिरी को कुछ अज्ञात युवकों ने घात लगाकर लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। गंभीर अवस्था में उन्हें अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। वहीं घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। लेकिन उनका सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है जिसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद सीनियर अफसरों ने जूना अखाडे के संतों से बात की और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।


पुलिस ने बताया कि सोमवार देर रात जूना अखाड़ा की छावनी से चंद कदम की दूरी पर भैरव मंदिर है। अखाड़े के कोठारी महाकाल गिरी देर रात भैरव मंदिर के पास मरणासन्न अवस्था में पाए गए, जिन्हें आनन फानन में अखाड़े के संत सिटी अस्पताल ले गए। जहां से उन्हें हॉयर सेंटर रैफर कर दिया गया। संत को देहरादून के सीएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें आईसीयू में रखा गया है। मंगलवार को नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने जूना अखाड़े पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *