उत्तराखण्ड: स्कूल बस बरसाती नदी की चपेट में आकर बही, स्थानीय लोगों ने बचाया, देखें वीडियो

school bus overturned in uttarakhand two rescued by locals viral video

विकास कुमार/अतीक साबरी।


टनकपुर राजकीय इंटर कॉलेज गैंडाखाली के पास किरोडा नाले में एमडीएम एकेडमी की स्कूल बस सुबह रपटा पार करते हुए बरसाती पानी की चपेट में आ गई। बस बीच तक पहुंची और इसके बाद पानी उसे बहा ले गया। गनीमत रही कि बस में बच्चे नहीं थे और चालक परिचालक को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया। बताया जा रहा है कि बस चालक सुबह बच्चे लेने के लिए टनकपुर से गैंडाखाली की तरफ जा रहा था। लेकिन अचानक से नदी में पानी का बहाव बढ़ गया और बस बीच में फंस गई।

खबरों को वाट्सएप पर पाने के लिए हमे मैसेज करें : 8267937117

Share News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *