अतीक साबरी:-
रुड़की (शिक्षा नगरी): नगर के नगर निगम हॉल में बीती रात अंतरराष्ट्रीय मुशायरे और कवि सम्मेलन का शानदार आयोजन किया गया। कला और साहित्य की इस शाम में देश-विदेश के विख्यात शायरों ने अपनी रचनाओं से समां बांध दिया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम में गंगा-जमुनी तहजीब और प्रेम का संदेश गूंजता रहा।
भव्य उद्घाटन और आगाज:-कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी जमाल खान एवं हाफिज मुमताज अहमद ने फीता काटकर और ‘शमा रोशन’ कर किया। दीप प्रज्वलन के साथ ही अदब की इस महफिल का विधिवत आगाज हुआ।
शायरों ने लूटी महफिल: हास्य और जज्बात का संगम:-मुशायरे का सफल संचालन राष्ट्रीय शायर साहिल माधोपुरी ने किया। उन्होंने अपनी ओजस्वी और जिंदादिल शायरी से युवाओं में जोश भर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे:राजबीर राज (चंडीगढ़): उन्होंने अपनी शायरी के माध्यम से कौमी एकता की मशाल रोशन की और भाईचारे का संदेश दिया।
इकरानूर (सहारनपुर): राष्ट्रीय शायरा इकरानूर के कलाम ने हॉल में मौजूद जनता को मंत्रमुग्ध कर दिया और खूब वाहवाही बटोरी।सिकंदर हयात ‘गड़बड़’: अंतरराष्ट्रीय हास्य कवि ने अपने चिर-परिचित अंदाज और व्यंग्य से दर्शकों को हंसते-हंसते लोट-पोट कर दिया।
पत्रकारों और समाजसेवियों का सम्मान शिक्षा नगरी के प्रबुद्ध नागरिकों ने इस अवसर पर रुड़की प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक कुमार मिश्रा का शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिह्न (मोमेंटो) देकर भव्य स्वागत किया। साथ ही, नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार रियास कुरैशी को भी मुशायरा टीम द्वारा सम्मानित किया गया।
विशेष रूप से, कार्यक्रम के आयोजक रहमत अली को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए ‘फख्र-ए-शिक्षागिरी’ अवॉर्ड से नवाजा गया।गरिमामयी उपस्थितिकार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी आदिल फरीदी, प्रख्यात चिकित्सक डॉ. खुर्शीद अहमद और ई. मुबशशीर अहमद को भी शाल व माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस मुशायरे में मुजफ्फरनगर, मंगलौर, सहारनपुर, बिजनौर, धामपुर, मुरादाबाद और दिल्ली से आए नामचीन शायरों ने अपनी उपस्थिति से चार चांद लगा दिए।अंत में, हाफिज मुमताज और अकील अहमद (देहरादून) ने सफल आयोजन के लिए आयोजक टीम और शहरवासियों का आभार व्यक्त किया।

