Rishikesh Drowning News Today दिल्ली से अपने दोस्तों के साथ घूमने आए दो युवक गंगा में बह गए। दोनों की तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस ने उनके परिजनों से संपर्क किया है।
Rishikesh Drowning News Today
बैंक कर्मचारी और एक प्राइवेट फर्म में करता है काम
हादसा शिवपुरी क्षेत्र में हुआ। पुलिस के मुताबिक आकाश जेजे कॉलोनी नई दिल्ली और संदीप ओखला क्षेत्र का रहने वाला था। संदीप एक बैंक में कार्यरत था जबकि आकाश एक कोरियर कंपनी में काम करता था। ये अपने साथी सचिन, महेश व राजीव चौधरी के साथ शनिवार रात दिल्ली से घूमने आए थे।
सर्च अभियान जारी Rishikesh Drowning News Today
वहीं दोनों की तलाश पुलिस और एसडीआरएफ के गोताखोर कर रहे हैं। लेकिन काफी तलाश के बाद भी दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया है। हालांकि पुलिस ने जगह जगह सुरक्षा बरतने के साइड बोर्ड और चेतावनी बोर्ड लगाए हैं। बावजूद इसके कई यात्री गंगा में नहाते हुए लापरवाही बरतते हैं और तेज बहाव के चपेट में आ जाते हैं।

- test

- BHEL Haridwar News कर्ज के दलदल में फंसा बीएचईएल कर्मी, फांसी लगाकर दी जान

- Haridwar News महिला मित्र का रिश्ता तय होते ही इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी अश्लील तस्वीरें, क्या है पूरा मामला

- प्राचीन पीर रतन मंदिर पर बुल्डोजर की कार्रवाई से सनातनियों में रोष, ज्ञापन सौंप मंदिर की जमीन वापस देने की मांग

- Haridwar Viral News गंगा में मिली युवती की पहचान हुई, हरियाणा की रहने वाली है, क्या हुआ था


